एक चिकित्सक अपनी डाक्टरी शिक्षा और प्रशिक्षण के अतिरिक्त अगर अपनी अब तक सोई हुई कला संवेदनाओं को रंगों में ढालना चाहे तो यह कोई अस्वाभाविक इच्छा नहीं कही जायेगी और इस अर्थ में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रतिभाशाली युवा प्रशासक देवेन्द्र कुमार धोदावत के चित्र एक बनते हुए आधुनिक कलाकार का परिचय हम से करवाना चाहते हैं। यहाँ रंगों और रेखाओं की दुनिया में बहुत कुछ अनगढ़ और अधबना होते हुए भी कुछ ऐसा ज़रूर जो देखे जाने की मांग करता है.
No comments:
Post a Comment